टीम इंडिया ने दूसरे T20 मैच में श्रीलंका को रौंदकर बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंदौर, 22 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| श्रीलंकाई टीम शुक्रवार को यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में रनों की बरसात में भारत से पीछे रह गई और शुरुआती संघर्ष के बाद 88 रनों से मैच गंवा बैठी। इसी के
श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई इसके बाद भी नहीं रूकी। पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले राहुल ने अपनी उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। वहीं महेंद्र सिंह धौनी ने भी तेजी से 28 रन बनाए।
राहुल अपने दूसरे टी-20 शतक से 11 रनों से चूक गए। उनकी 49 गेंदों की पारी का अंत नुवान प्रदीप ने किया। राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।
Trending
क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
यह भारत का टी-20 में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उसने 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 244 रन बनाए थे। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत ने दूसरे सर्वोच्च स्कोर की बराबरी कर ली है। टी-20 में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भारत और श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने 14 सिंतबर 2007 को केन्या के खिलाफ 260 रन ही बनाए थे। इस मैच में भारत ने इस स्कोर की बराबरी की। टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 263 अभी भी आस्ट्रेलिया के नाम है जो उसने श्रीलंका बनाया था।
श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप और थिसारा परेरा ने दो-दो विकेट लिए। दुशमंथा चामिरा को एक विकेट मिला।