रोहित के तूफानी शतक और चहल-कुलदीप की फिरकी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 88 रन से रौंदा
22 दिसंबर,इंदौर (CRICKETNMORE)। रोहित शर्मा के तूफानी शतक और यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 88 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही
22 दिसंबर,इंदौर (CRICKETNMORE)। रोहित शर्मा के तूफानी शतक और यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 88 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टीम इंडिया द्वारा मिले 261 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 17.2 ओवरों में सिर्फ 172 रन ही बना सकी। एंजेलो मैथ्यूज चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
Trending
क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
भारत ने रोहित शर्मा (118) और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल (89) की आतिशी पारियों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेली। राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।