India vs Sri Lanka: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ऐतिहासिक प्रदर्शन की वजह से रविवार को यहां आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से करारी शिकस्त दी है, जिससे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली। टीम के हीरो रहे जडेजा ने नाबाद 175 रन और गेंदबाजी से मैच में नौ विकेट हासिल किए। वहीं, श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला (नाबाद 51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत के 574 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में 178 रनों पर सिमट गई, जिससे श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से साधारण प्रदर्शन किया। वहीं, रविंद्र जडेजा (4/46) और आर अश्विन (4/47) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी ने दो सफलताएं अपने नाम कीं।
इससे पहले, करियर के सर्वश्रेष्ठ 175 रन के बाद, ऑलराउंडर जडेजा ने पांच विकेट लिए, जिससे भारत ने पहली पारी में 65 ओवर में श्रीलंका को 174 रन पर ढेर कर दिया। फॉलोऑन के लिए कहे जाने के बाद, श्रीलंकाई टीम लंच तक 10/1 पर थी। हालांकि श्रीलंका ने दूसरे सत्र में 110 रन जोड़े, लेकिन उन्होंने तीन बल्लेबाजों को खो दिया।