भारत बनाम जिमबाब्बे ()
हरारे, 13 जून (CRICKETNMORE): युजवेन्द्र चहल (25 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर सोमवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने भारत को 127 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 26.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जिम्बाब्वे को कम स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।