India vs Ireland T20I: दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की तूफानी पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार (28 जून) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में आय़रलैंड को 4 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दो मैच की यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस रोमांचक मुकाबले में भारत के 225 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत तूफानी रही और पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 72 रन जोड़े। इसके बाद गैरेथ डेलानी (0) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। बालबर्नी ने 37 गेंदों में 60 रन और स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा हैरी टेक्टर ने 39 रन, वहीं जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंदों में नाबाद 34 रन और मार्क अडायर ने 12 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। जिसकी बदौलत आयरलैंड जीत के लक्ष्य के बेहद करीब पहुंची।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट हासिल किया।