India can’t compete with Pakistan, the kind of talent we have is entirely different, says Abdul Razz (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इस दौरान जिस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को है वो भारत और पाकिस्तान का मैच है। यह बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने एक बड़ा बयान दिया है। रज्जाक ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज अब इसलिए नहीं होती क्योंकि भारत के पास उस प्रकार की प्रतिभा नहीं है जैसी पाकिस्तान की टीम के पास है।
रज्जाक ने कहा कि भारत की टीम पाकिस्तान से मुकाबला नहीं कर सकती और उनके खिलाड़ी भारत के खिलाड़ियों से बेहद आगे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने चाहिए।