'पाकिस्तान के पास जैसा टैलेंट है, वो भारत के पास नहीं है, दोनों टीमों के बीच सीरीज होनी चाहिए'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इस दौरान जिस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को है वो भारत और पाकिस्तान का मैच है। यह बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इस दौरान जिस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को है वो भारत और पाकिस्तान का मैच है। यह बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने एक बड़ा बयान दिया है। रज्जाक ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज अब इसलिए नहीं होती क्योंकि भारत के पास उस प्रकार की प्रतिभा नहीं है जैसी पाकिस्तान की टीम के पास है।
Trending
रज्जाक ने कहा कि भारत की टीम पाकिस्तान से मुकाबला नहीं कर सकती और उनके खिलाड़ी भारत के खिलाड़ियों से बेहद आगे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने चाहिए।
ARY न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा,"मुझे नहीं लगता कि भारत पाकिस्तान से मुकाबला कर पाएगा। जिस तरह की प्रतिभा पाकिस्तान के पास वैसी भारत के पास नहीं है। मुझे नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान का जो मुकाबला नहीं हो रहा वो क्रिकेट के लिए अच्छा है। पहले जब ऐसा होता था तो सभी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का एक मौका मिलता था। अब वो चीजें गायब हो रही है। अगर वो मैच होने जारी रहते तो पता चलता कि जिस तरह का टैलेंट पाकिस्तान के पास है, वो भारत के पास नहीं है।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार मुकाबला साल 2016 में खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान के सामने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया।