India Champions Withdraw From WCL 2025 Semifinal: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर देखने को मिला है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया है, और इसी के साथ टीम ने टूर्नामेंट से अपना नाम आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया है।
31 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाना था ये सेमीफाइनल, लेकिन भारतीय टीम का रुख पहले से ही साफ था, 'आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते'। लीग स्टेज में भी जब 20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान का मैच होना था, तब भी यही विरोध सामने आया था और मैच रद्द कर दिया गया था। अब सेमीफाइनल से पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ।
इस फैसले के बाद पाकिस्तान बिना खेले फाइनल में पहुंच गया है क्योंकि बह अंकतालिका में भारत से उपर है। इसकी जानकारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स(WCL) ने अपने सोशल मीडिया अंकाउंट पर दी है। WCL ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, " WCL में हम हमेशा इस बात में विश्वास रखते हैं कि खेल लोगों को प्रेरित करने और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने की ताकत रखता है। लेकिन, जनता की भावना का सम्मान करना सबसे ज़रूरी होता है, आखिरकार, जो कुछ भी हम करते हैं वो अपने दर्शकों के लिए ही करते हैं। हम भारत चैम्पियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं, और साथ ही पाकिस्तान चैम्पियंस की खेलने की तैयारी का भी सम्मान करते हैं। सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद, भारत चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच होने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान चैम्पियंस अब सीधे फाइनल में पहुंचेंगे।"
Semi - Finals Update pic.twitter.com/lTmh3j0sSP
mdash; World Championship Of Legends (WclLeague) July 30, 2025