यू-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाना होगा भारत का लक्ष्य
मीरपुर, 8 फरवरी | बांग्लादेश की मेजबानी में हो रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम मंगलवार को सेमीफाइनल में जब श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसकी कोशिश फाइनल में जगह बनाने की होगी। भारतीय टीम विश्व कप में
मीरपुर, 8 फरवरी | बांग्लादेश की मेजबानी में हो रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम मंगलवार को सेमीफाइनल में जब श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसकी कोशिश फाइनल में जगह बनाने की होगी। भारतीय टीम विश्व कप में अभी तक अजेय रही है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में नामीबिया को 197 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
तीन बार की विजेता भारत की कोशिश चौथी बार भी विश्व कप पर कब्जा जमाने की है। भारत की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है जो कि शुरू से ही अच्छी लग रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। इस विश्व कप में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया था।
दूसरे सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान इशान किशन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सरफराज खान ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अवेश खान खालिद अहमद और राहुल बाथम ने टीम को लगतार सफलताएं दिलाई हैं।
भारतीय टीम के पास विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं। अनमोलप्रीत, सुंदर और महिपाल लोमरुर ने रन रोकने के साथ साथ टीम को अहम समय पर विकेट भी दिलाएं हैं। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी शानदार फॉर्म में है। उसने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। श्रीलंका ने तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 1998 में उन्होंने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे मौहम्मद कैफ की अगुआई वाली टीम से मात खानी पड़ी थी।
टीम के सलामी बल्लेबाज अविश्का फार्नान्डो पर टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर करती है। उनके अलावा काविन बनादारा, कप्तान चारिथा अस्लांका भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गेंदबाजी में लेग स्पिनर वानिडु हासारंगा पर टीम की जिम्मेदारी रहेगी। दोनों हाथों से गेंदाबाजी करने वाले कामिंडु मेंडिस से भी भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना पड़ेगा। तेज गेंदबाज अस्थिा फर्नान्डो भी भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
एजेंसी
Trending