Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगा भारत

दुबई, 3 नवंबर | साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचने का मौका रहेगा। इस समय

Advertisement
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगा भारत
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगा भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 03, 2015 • 03:38 PM

दुबई, 3 नवंबर | साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचने का मौका रहेगा। इस समय पांचवें पायदान पर मौजूद भारतीय टीम के लिए हालांकि यह लक्ष्य इतना आसान भी नहीं होगा। भारतीय टीम यदि चारों मैच जीत जाती है तो वह शीर्ष पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से सिर्फ दशमलव के अंकों की दूरी पर रह जाएगी। वहीं यदि मेहमान टीम चारों मैच जीत जाती है तो उसके 130 अंक हो जाएंगे, जबकि भारत के 96 अंक रह जाएंगे।

इस दौरान दूसरे पायदान पर मौजूद आस्ट्रेलिया तीन मैचों की श्रृंखला के लिए छठे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड की मेजबानी करने वाला है। ऐसे में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आने वाले दिनों में काफी फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। तीसरी वरीय इंग्लैंड और चौथे वरीय पाकिस्तान के बीच शरजाह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच जारी है। अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है तो वे आस्ट्रेलिया को पछाड़ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे, लेकिन यदि इंग्लैंड तीसरा टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा लेता है तो दोनों टीमें अपनी रैंकिंग पर कायम रहेंगी।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के बाद अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी की जाएगी और आस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए कम से कम 1-0 से यह सीरीज जीतनी होगी। उसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के समापन पर टेस्ट रैंकिंग जारी की जाएगी। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच भी वरीयता की जंग जारी रहेगी। भारत के सर्वोच्च वरीय टेस्ट खिलाड़ी विराट कोहली 13वें पायदान पर हैं, उनके बाद चेतेश्वर पुजारा 19वें और मुरली विजय 20वें पायदान पर हैं। शरजाह टेस्ट के बाद जब रैंकिंग जारी की जाएगी तो इंग्लैंड के जोए रूट शीर्ष पर बरकरार रहेंगे, जबकि मामूली अंतर के साथ आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर होंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 03, 2015 • 03:38 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement