Advertisement

भारत टी-20 खिताब का प्रबल दावेदार : इयान मोर्गन

मुंबई, 9 मार्च (Cricketbmore): इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयान मोर्गन ने बुधवार को कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि भारत को घरेलू परिस्थतियों का लाभ मिलेगा। भारतीय टीम दो

Advertisement
भारत टी-20 खिताब का प्रबल दावेदार
भारत टी-20 खिताब का प्रबल दावेदार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 09, 2016 • 04:59 PM

मुंबई, 9 मार्च (Cricketbmore): इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयान मोर्गन ने बुधवार को कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि भारत को घरेलू परिस्थतियों का लाभ मिलेगा। भारतीय टीम दो टी-20 श्रृंखला और एशिया कप में जीत दर्ज कर विश्व कप में उतर रही है। उसने आस्ट्रेलिया और श्रीलंका को मात दी थी और हाल ही में एशिया कप अपने नाम किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 09, 2016 • 04:59 PM

मोर्गन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि वह अपने घर में खेल रही है। उसे इसका लाभ मिलेगा। टीम काफी अच्छी फॉर्म में है।"

Trending

भारत में परिस्थितियों को देखते हुए यहां स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। इस पर मोर्गन ने कहा कि उनके पास आदिल राशिद और मोइन अली जैसे गेंदबाज हैं जो ऐसे हालात में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

मोर्गन ने कहा, "हमारे पास दो अनुभवी स्पिनर हैं। आदिल और मोइन पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं।"

अपनी टीम के बारे में मोर्गन का कहना था कि उनकी टीम इस समय अच्छा खेल रही।

उन्होंने कहा, "मैं अपनी टीम को लेकर आश्वस्त हूं। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हम अच्छा खेल रहे थे। हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं।"

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement