कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट से पहले इस खतरनाक खिलाड़ी को बुलाया साउथ अफ्रीका
19 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के हाथों लगातार दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को जोहनसबर्ग में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका बुलाया है।
हालांकि अभी ये साफ नहीं पाया है कि शार्दुल को अचानक साउथ अफ्रीका क्यों बुलाया गया है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें समय से पहले बुलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार शार्दुल को एमएस धोनी औऱ मनीष पांडे के साथ 24 जनवरी को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ठाकुर के साथ दिल्ली के गेंदबाज नवदीप सैनी भी जोहान्सबर्ग जाएंगे। वह वह नेट गेंदबाजी की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले मोहम्मद सिराज, आवेश खान और बेसिल थम्पी भी बतौर नेट गेंदबाज साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं।
Trending
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहनसबर्ग में खेला जाएगा।