JP Duminy hammers 37 off one over ()
19 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी ड्यूमिनी ने एक घरेलू मुकाबले में एक ओवर में 37 रन जड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया। लेग स्पिनर ईडी लेई के ओवर में ड्यूमिनी ने 5 छक्के जड़े, इस ओवर में एक नो बॉल भी शामिल थी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ड्यूमिनी ने ओवर की पहली चार गेंदों में चार छक्के जड़े, इसके बाद 2 रन लिए और फिर छठी गेंद नो बॉल हो गई जिस पर 5 रन बने। इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। एक ओवर में 6-6-6-6-2-5नो बॉल-6 की आतिशी पारी खेलकर हर्शल गिब्स के एक ओवर में 36 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 37 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम कैप कोबराज को शानदार जीत दिलाई।