भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) की जमकर तारीफ की है। सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जब गेल की बात आती है, तो लोग केवल उनके बड़े-बड़े हिट्स के बारे में बात करते हैं जो हर कोई जानता है। बहुत से लोग एक बात नहीं जानते हैं कि गेल बहुत ही स्मार्ट खिलाड़ी हैं। वह एक बड़ा हिटर है इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन वह एक चतुर खिलाड़ी और चतुर व्यक्ति है।'
सचिन ने आगे कहा, 'जब उन्हें किसी गेंदबाज को खेलने में दिक्कत होती है यह ऐसा लगता है कि वो उन्हें आउट कर सकता है तो फिर गेल सिंगल लेकर और आराम से उस ओवर को निकाल देते हैं। इसके बाद वह एक या दो गेंदबाजों को टारगेट करते हैं। जैसे पिछले मैच में उन्होंने तुषार देशपांडे को निशाना बनाया और उनके ओवर से 26 रन बनाए। गेल एक स्मार्ट खिलाड़ी हैं। इसलिए, ऐसा नहीं लगता कि गेल हर गेंद पर आउट होने वाले हैं, वह ऐसा नहीं करते हैं।'
सचिन ने कहा, 'वह पिच को समझते हैं वह पिच की गति और उछाल को पढ़ते हैं। गेंदबाज किस चीज में अच्छा है और जब उन्हें पता चलता है कि एक गेंदबाज को वह निशाना बना सकता है, तो वह पूरी तरह से उस गेंदबाज पर हावी नजर आते हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान क्रिस गेल की यही रणनीति होती है। वह एक चतुर व्यक्ति हैं।'