Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों को नेहरा ने दी ऐसी गेंदबाजी करने की सलाह

17 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज का इंतजार फैन्स बड़ी बेसर्बी से कर रहे हैं। 3 टी-20 सीरीज के बाद भारत को 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में हर किसी की नजर टेस्ट सीरीज पर ज्यादा है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 17, 2018 • 13:11 PM
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों को नेहरा ने दी ऐसी गेंदबाजी करने की सलाह Images
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों को नेहरा ने दी ऐसी गेंदबाजी करने की सलाह Images (Twitter)
Advertisement

17 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज का इंतजार फैन्स बड़ी बेसर्बी से कर रहे हैं। 3 टी-20 सीरीज के बाद भारत को 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ऐसे में हर किसी की नजर टेस्ट सीरीज पर ज्यादा है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 4- 1 से हार का सामना करना पड़ा था तो ऐसे में विराट एंड कंपनी किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

Trending


आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने एक खास बयान गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लेकर दिया है।

नेहरा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड दौरे से भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

आशीष नेहरा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तेज गेंदबाजों को कठिन चुनौतियों का सामना करना होगा। नेहरा ने आगे यह भी कहा कि आॅस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों के कारण आगामी सीरीज भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

आशीष नेहरा का मानना है कि इंग्लैंड में गेंद हर समय स्विंग करता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल सकती है। कूकाबूरा गेंद की सिलाई खत्म होने तक गेंद को थोड़ा मूवमेंट मिलेगा। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों को समझबूझ के साथ गेंदबाजी करने के बारे में रणनीति बनानी होगी। किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर


Cricket Scorecard

Advertisement