IND vs ENG 5th Test, Day 3 Lunch: भारत ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड पर 166 रन की बढ़त बना ली है। यशस्वी जायसवाल एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और 85 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं नाइट वॉचमैन आकाश दीप ने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी ठोकते हुए जायसवाल के साथ 107 रन की साझेदारी निभाई। लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं और बड़ी बढ़त हासिल करने की ओर बढ़ रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सत्र भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत 75/2 के स्कोर से की और लंच तक 3 विकेट पर 189 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 85 रन बनाकर डटे हुए हैं, उनके साथ कप्तान शुभमन गिल 11 रन बनाकर मौजूद हैं।
From 75/2 to 189/3, with only the nightwatchman dismissed in between
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 2, 2025
Live ENGvsIND Scores https://t.co/emoLc7KuGR pic.twitter.com/TsJdeNbyA
इस सत्र की सबसे बड़ी बात रही आकाश दीप की दमदार पारी। पिछले कल अंतिम सत्र में नाइट वॉचमैन के रूप में आए आकाश ने किसी बल्लेबाज़ से कम प्रदर्शन नहीं किया और 66 रन की पारी खेली। उन्होंने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। उन्हें जिमी ओवर्टन ने लंच से ठिक पहले गस एटकिंसन के हाथों कैच कराया।