Advertisement

ओली रॉबिन्सन ने भारत दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- यह किसी भी तरह से आसान नहीं होगा

तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने कहा कि भारत का दौरा उनके लिए किसी भी तरह से आसान नहीं होगा।

Advertisement
ओली रॉबिन्सन ने भारत दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- यह किसी भी तरह से आसान नहीं होगा
ओली रॉबिन्सन ने भारत दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- यह किसी भी तरह से आसान नहीं होगा (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 05, 2023 • 08:39 PM

इंग्लैंड अगले साल जनवरी से लेकर मार्च तक भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि भारत का दौरा उनके लिए किसी भी तरह से आसान नहीं होगा। रॉबिन्सन हाल ही में हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। हालांकि वो चोट के कारण आखिरी दो टेस्ट मैच नहीं खेले थे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 05, 2023 • 08:39 PM

"मेरे लिए पर्सनली यह बिल्कुल वैसा नहीं हुआ जैसा मैंने सोची थी मैं पैर की चोट के साथ सीरीज में आया था। इसके बाद हेडिंग्ले में भी मेरी पीठ में ऐंठन हुई। मुझे अब एक बड़ा ट्रेनिंग ब्लॉक मिल चुका है, अब मैं और भी बेहतर बनने की कोशिश करने में लगा हुआ हूं। मुझे लगता है कि यह सीरीज मेरी स्किल्स और मेरे शरीर के बारे में एक अच्छी सीख रही है। मेरा मानना है कि भारत में और ज्यादा मुश्किल होने वाली है। यह उस सीरीज के लिए फिट और तैयार होने के बारे में है। मैं बस खुद को बेहतर और अब और तब के बीच बेस्ट बनाना चाहता हूं।"

Trending

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

रॉबिन्सन ने एशेज 2023 में खेले तीन मैचों में 2.76 की इकॉनमी रेट से 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 55 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। उनका ये बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में आया था। वहीं उन्होंने अपने करियर में अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले है और 22.21 के औसत की मदद से 76 विकेट चटकाने में सफल रहे है। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। 5 मैचो की एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी थी। इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

Advertisement

Advertisement