Advertisement

भारत को पता है उसे सिर्फ स्पिन पिच दिला सकती है जीत : संजय मांजरेकर

मुंबई, 19 नवंबर - पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को पता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में जीत उसे सिर्फ स्पिन के अनुकूल पिच पर ही मिल सकती है। भारत को दक्षिण

Advertisement
संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2015 • 06:36 PM

मुंबई, 19 नवंबर - पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को पता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में जीत उसे सिर्फ स्पिन के अनुकूल पिच पर ही मिल सकती है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में 25 नवंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2015 • 06:36 PM

चार मैचों की श्रृंखला में भारत मोहाली टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त ले चुका है। बेंगलुरू में हुआ दूसरा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Trending

नागपुर के पिच की बात करें तो इस सीजन में अब तक हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यहां स्पिन गेंदबाजों ने अब तक 51 विकेट झटके हैं, जबकि तेज गेंदबाज सिर्फ 17 विकेट हासिल कर सके हैं।

एक स्पोर्ट्स वेबसाईट ने बुधवार को मांजरेकर के हवाले से कहा, "भारत को यह अच्छी तरह समझ आ चुका है कि अगर उन्हें दक्षिण अफ्रीका को हराना है तो वे उन्हें सिर्फ स्पिन के अनुकूल पिचों पर ही हरा सकते हैं। और अगर अगे भी स्पिन के अनुकूल पिचें ही बनाई जाती हैं तो दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां एक भी मैच नहीं जीतने वाली।"

मांजरेकर ने कहा, "उनके पास मोंटी पनेसर या ग्रीम स्वान जैसे स्पिन गेंदबाज नहीं हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकें। उनकी बल्लेबाजी में भी गहराई नहीं है, हाशिम अमला और अब्राहम डिविलियर्स को छोड़कर।"

(आईएएनएस)


 

Advertisement

TAGS
Advertisement