3 विकेट केवल 4 रन पर आउट, वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने बनाया दूसरी दफा ऐसा खराब रिकॉर्ड
12 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा सिडनी वनडे में दिए गए 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही और केवल 4 रन के अंदर 3 विकेट आउट हो गए। स्कोरकार्ड सबसे पहले शिखर
12 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा सिडनी वनडे में दिए गए 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही और केवल 4 रन के अंदर 3 विकेट आउट हो गए। स्कोरकार्ड
सबसे पहले शिखर धवन गोल्डन डक का शिकार हुए और युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए।
Trending
वहीं कप्तान कोहली झाए रिचर्डसन की गेंद पर शॉर्ट स्कायर लेग पर फील्डिंग कर रहे मार्कस स्टोइनिस को कैच थमा बैठे। इसी ओवर में फिर रायडू भी झाए रिचर्डसन की गेंद का शिकार बने।
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऐसा दूसरी दफा हुआ है जब भारत के शुरूआती 3 विकेट 4 रन के अंदर आउट हुए हैं। इससे पहले 24 जनवरी 2004 को एडिलेड वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के शुरूआती 3 विकेट 4 रन पर गिरे थे।
India lose 3 wkts for 4 runs - their joint-lowest score at 3-down in ODI history. https://t.co/QwtFE0bPpC#AusvInd
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) January 12, 2019