पार्थिव पटेल की दमदार पारी, भारत को मिली ठोस शुरूआत ()
मोहाली, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 283 रनों पर समेटने के बाद भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं।
BAD NEWS: भारत के लिए बुरी खबर, केएल राहुल के बाद एक और बड़ा खिलाड़ी टीम से बाहर
भारत ने मुरली विजय (12) का विकेट गंवाया है। लम्बे समय बाद टेस्ट मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 37 और चेतेश्वर पुजारा आठ रनों पर नाबाद हैं। विजय को बेन स्टोक्स ने आउट किया। पटेल ने 73 गेंदों पर छह चौके लगाए हैं। पहली पारी की तुलना में भारत अभी भी 223 रन पीछे है।
BAD NEWS: साउथ अफ्रीका क्रिकेट को बड़ा नुकसान, बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी का निधन
इससे पहले, तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने पहले सत्र की शुरुआत में ही दो विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 283 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 268 रन बनाए थे।