team india (Twitter)
2 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 13 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है। पहले तीन मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे इशांत शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है।
चोट के कारण दूसरा औऱ तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाने वाले रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर अभी भी संशय बरकरार है। अगले 24 घंटे के अंदर उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा।
रोहित शर्मा के चौथे टेस्ट मैच के बाहर होने के चलते कई समीकरण बन रहे हैं। अगर अश्विन फिट हो जाते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।