साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI की हुई घोषणा,ये खिलाड़ी हुआ बाहर
2 अक्टूबर,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार (2 अक्टूबर) से विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में
इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर को जगह दी गई है। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा और स्पिन में रविंद्र जडेजा औऱ रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी को चुना गया है।
वहीं ऋषभ पंत को टीम में मौका नहीं मिला है। इस मुकाबले में रिद्धिमान साहा विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। पंत लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन टेस्ट में उनका रिकॉर्ड अब तक ठीक है।
Trending
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) इशांत शर्मा, एमडी शमी)