भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी हुई धराशायी, भारत को टेस्ट जीतने के लिए 208 रनों की जरूरत
केपटाउन, 8 जनवरी। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूलैंड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की दूसरी पारी 130 रनों पर समेट दी। इस
केपटाउन, 8 जनवरी। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूलैंड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की दूसरी पारी 130 रनों पर समेट दी। इस तरह भारत को यह मैच जीतने के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला है। लाइव स्कोर
दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहा। अपने दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 65 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार को भी भारतीय गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई और कुल 41.2 ओवरों का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गई।
क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
अब्राहम डिविलियर्स ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। मोहम्मद शमी (3/28), जसप्रीत बुमराह (3/39), भुवनेश्वर कुमार (2/33) और हार्दिक पांड्या (2/27) ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रनों पर समेट दी।
Trending