Advertisement

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर कायम

दुबई, 9 नवंबर | साउथ अफ्रीका के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज गंवाने के बावजूद भारतीय टीम सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे पायदान पर कायम है। मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन आस्ट्रेलिया 123 अंकों

Advertisement
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर कायम
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर कायम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 09, 2015 • 01:33 PM

दुबई, 9 नवंबर | साउथ अफ्रीका के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज गंवाने के बावजूद भारतीय टीम सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे पायदान पर कायम है। मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन आस्ट्रेलिया 123 अंकों के साथ शीर्ष टीम बनी हुई है, जबकि भारत 114 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 09, 2015 • 01:33 PM

साउथ अफ्रीकी टीम 112 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और साउथ अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स शीर्ष पर कायम हैं, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली बहुत कम अंकों के अंतर से दूसरे स्थान पर हैं।

भारत की टी-20 और वनडे टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में अभी भी शीर्ष पर हैं। उनके बाद आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दूसरे स्थान पर हैं। 10वें पायदान पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन भारत के सर्वोच्च वरीय गेंदबाज हैं।

Trending


आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग :

1. आस्ट्रेलिया : 127 अंक

2. भारत : 114 अंक

3. दक्षिण अफ्रीका : 112 अंक

4. न्यूजीलैंड : 109 अंक

5. श्रीलंका : 105 अंक

6. इंग्लैंड : 100 अंक

7. बांग्लादेश : 96 अंक

8. पाकिस्तान : 88 अंक

9. वेस्टइंडीज : 86 अंक

10. जिम्बाब्वे : 46 अंक


आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग :

1. अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) : 900 अंक

2. विराट कोहली (भारत) : 804 अंक

3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) : 788 अंक

4. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) : 780 अंक

5. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) : 776 अंक

6. महेंद्र सिंह धौनी (भारत) : 741 अंक

7. शिखर धवन (भारत) : 730 अंक

8. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) : 728 अंक

9. ग्लेन मैक्सवेल (आस्ट्रेलिया) : 717 अंक

10. फॉफ डू प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका) : 715 अंक


आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग :

1. सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) : 734 अंक

2. मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया) : 713 अंक

3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) : 706 अंक

4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) : 705 अंक

5. इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) : 688 अंक

6. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) : 682 अंक

7. मिशेल जॉनसन (आस्ट्रेलिया) : 672 अंक

8. मोर्ने मोर्केल (दक्षिण अफ्रीका) : 666 अंक

9. सईद अजमल (पाकिस्तान) : 655 अंक

10. रविचंद्रन अश्विन (भारत) : 640 अंक

Advertisement

TAGS
Advertisement