Advertisement

OMG: भारत की वन डे टीम में गौतम गंभीर करेंगे वापसी, जानें कैसे ?

6 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के लिए आज (6 अक्टूबर)  एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली नई सिलेक्शन कमेटी टीम इंडिया का एलान करेगी। इस सिलेक्शन में टीम में कुछ खास बदलाव किए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 06, 2016 • 12:59 PM
न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान आज
न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान आज ()
Advertisement

6 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के लिए आज (6 अक्टूबर)  एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली नई सिलेक्शन कमेटी टीम इंडिया का एलान करेगी। इस सिलेक्शन में टीम में कुछ खास बदलाव किए जा सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पर साउथ अफ्रीका की रिकॉर्डतोड़ जीत, 4 विकेट से हराकर बनाया वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट टीम के बाद अब गौतम गंभीर वन डे टीम में भी वापसी कर सकते हैं। क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बाएं हाथ में चोट के चलते तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। वहीं केएल राहुल भी चोटिल है। जिसके चलते गंभीर की वन डे टीम में वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हालांकि कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में इस जगह  दावेदार हैं। 

Trending


बड़ा झटका: तीसरे टेस्ट से भारत का यह दिग्गज तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर

मयंक ने धोनी की अगुआई में जून में जिम्बाब्वे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट मे भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

ऑलराउंडर युवराज सिंह की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो सकती हैं। क्योंकि सितंबर के आखिरी हफ्ते में न्यूजीलैंड की सीरीज को ध्यान में रखते हुए बेंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में उनका फिटनेस टेस्ट कराया गया था। इसकी ज्यादा संभावना इसलिए भी है क्योंकि भारत की मौजूदा लिमिटेड ओवर टीम में एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी खल रही है।

OMG: इस युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया हैरान, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अब कोई नहीं तोड़ सकता 

उन्हें स्टुअर्ट बिन्नी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। बिन्नी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में हुई टी-20 सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इशांत शर्मा चिकनगुनिया के चलते टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। वहीं कोलकाता टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS