न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान आज ()
6 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के लिए आज (6 अक्टूबर) एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली नई सिलेक्शन कमेटी टीम इंडिया का एलान करेगी। इस सिलेक्शन में टीम में कुछ खास बदलाव किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पर साउथ अफ्रीका की रिकॉर्डतोड़ जीत, 4 विकेट से हराकर बनाया वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड
टेस्ट टीम के बाद अब गौतम गंभीर वन डे टीम में भी वापसी कर सकते हैं। क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बाएं हाथ में चोट के चलते तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। वहीं केएल राहुल भी चोटिल है। जिसके चलते गंभीर की वन डे टीम में वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हालांकि कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में इस जगह दावेदार हैं।
बड़ा झटका: तीसरे टेस्ट से भारत का यह दिग्गज तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर
मयंक ने धोनी की अगुआई में जून में जिम्बाब्वे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट मे भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।