Advertisement

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली 18 सदस्यीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में हिस्सा लेने के लिए रविवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई ।

Advertisement
Team India
Team India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 10:17 AM

नई दिल्ली 22, जून (हि.स.)। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली 18 सदस्यीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में हिस्सा लेने के लिए रविवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई । नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में टेस्ट मैच की शुरूआत नौ जुलाई से होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 10:17 AM

इंग्लैंड में खेले जाने वाले दौरे की शुरुआत 26 जून से लीसेस्टर में तीन दिवसीय अभ्यास मैच के साथ होगी। भारतीय टीम को इसके बाद एक से तीन जुलाई तक डर्बीशर के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलना है। ट्रेंटब्रिज में पहला टेस्ट नौ जुलाई से खेला जाएगा, जबकि इसके बाद लॉर्ड्स (17 से 21 जुलाई), साउथंपटन के द रोज बाउल (27 से 31 जुलाई), ओल्ड ट्रैफर्ड (सात से 11 अगस्त) और द ओवल (15से 19 अगस्त) में बाकी टेस्ट खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज़ के बाद 25 अगस्त से सात सितंबर तक पांच मैचों की वनडे सीरीज़ और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।

Trending

टीम:-महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा,रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईश्वर पांडे, इशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरन, रिद्धिमान साहा और पंकज सिंह।

हिन्दुस्थान समाचार/रमन/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement