AUS vs IND: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI से तीन खिलाड़ी बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत फिलहाल तीन मैच की सीरीज में 1-0
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत फिलहाल तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।
भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की जगह युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को मौका मिला है।
Trending
चोटिल होने के कारण एरॉन फिंच इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। फिंच की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। फिंच, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जगह मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई और डैनिलय सैम्स को मौका मिला है। सैम्स इस मुकाबले से डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, टी.नटराजन, श्रेयस अय्यर।
ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, मोइजेज हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/ कप्तान), एडम जाम्पा, मार्कस स्टोइनिस,मिचेल स्वैपसन,एंड्रयू टाई।