India opt to bowl first against Australia in second t20i (Image Credit: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत फिलहाल तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।
भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की जगह युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को मौका मिला है।
चोटिल होने के कारण एरॉन फिंच इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। फिंच की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। फिंच, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जगह मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई और डैनिलय सैम्स को मौका मिला है। सैम्स इस मुकाबले से डेब्यू कर रहे हैं।