एशिया कप 2025 में मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं। पाकिस्तान की इस जीत ने टूर्नामेंट की स्थिति को और रोचक बना दिया है, क्योंकि लगातार दो हार के बावजूद भी श्रीलंका की टीम फाइनल की रेस में जिंदा है जिसका मतलब ये है कि अब भी चारों टीमें फाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं।
पाकिस्तान ने दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक अर्जित किए हैं और उनका नेट रन रेट (NRR) +0.226 है। दूसरी ओर, गत विजेता श्रीलंका ने अब तक दोनों मुकाबले हारे हैं और उसका NRR -0.590 हो गया है। ये हार श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अब उसे फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए आखिरी मैच में जीत के अलावा दूसरे नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
भारत, जिसने सुपर-4 में अपना पहला मैच शानदार अंदाज में जीता था, वो +0.689 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और फाइनल में पहुंचने का सबसे मजबूत दावेदार है। वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला अब लगभग ‘नॉकआउट’ की तरह बन गया है, क्योंकि दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा अवसर है। आइए आपको चारों टीमों के फाइनल में पहुंचने के समीकरण के बारे में बताते हैं।