धर्मशाला की जगह अब कोलकाता में होगा भारत-पाकिस्तान मैच ()
नई दिल्ली, 9 मार्च | भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के तहत मुकाबला अब धर्मशाला में न होकर कोलकाता में होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी। मैच को धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करने का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं के कारण धर्मशाला में मैच खेलने से इनकार कर दिया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के तहत मुकाबला धर्मशाला में 19 मार्च को होना था, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे।
पाकिस्तान सरकार ने धर्मशाला में मैच नहीं खेलने का निर्णय बुधवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और देश के गृह मंत्री निसार अली खान के बीच हुई बैठक में लिया।