न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत की प्लेइंग XI में बदलाव, पंत होंगे बाहर, संजू सैमसन को मिलेगा मौका ?
23 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 24 जनवरी को होना है। टी-20 सीरीज के आगाज से पहले एकोच रवि शास्त्री ने बया दिया है। शास्त्री ने कहा कि पूरे टी-20 सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत
23 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 24 जनवरी को होना है। टी-20 सीरीज के आगाज से पहले एकोच रवि शास्त्री ने बया दिया है। शास्त्री ने कहा कि पूरे टी-20 सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को नहीं बल्कि केएल राहुल को मिलेगी। इसका मतलब ये है कि ऋषभ पंत टी-20 सीरीज में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।
टी-20 सीरीज के आगाज से पहले ही कोहली ने ये संकेत दे दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बखुबी निभाई। इतना ही नहीं बल्लेबाजी से भी केएल राहुल ने अहम योगदान दिया।
Trending
जिसके कारण अब केएल राहुल ही भारतीय टीम के लिए दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में खेलना एक चुनौती बन गई है। विकेटकीपिंग के अलावा केएल राहुल टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुुए भी नजर आने वाले हैं। ऐसे में जब ऋषभ पंत टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होंगे तो देखना होगा कि संजू सैमसन को मौका मिलता है या नहीं।
इसके अलावा मध्यम क्रम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा को मिलेगी। वहीं स्पिनर की बात करें तो युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी के हाथ में होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी