Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रखा 308 रनों का लक्ष्य

भारत ने आज वर्ल्ड कप मुकाबलों के अपने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के समक्ष 308 रनों का लक्ष्य रखा है।

Advertisement
Shikhar Dhawan at MCG
Shikhar Dhawan at MCG ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 22, 2015 • 08:26 AM

मेलबर्न, 22 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारत ने आज वर्ल्ड कप मुकाबलों के अपने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के समक्ष 308 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत अबतक वर्ल्डकप में द. अफ्रीका कोई मैच नही जीता है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाये। उन्होंने 16 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 146 गेंदों पर 137 रन बनाये। तेंदुलकर और गांगुली के बाद वर्ल्डकप में एक के बाद एक दो अर्धशतक लगाने वाले वह तीसरे भारतीय बन गये हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्डकप में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 22, 2015 • 08:26 AM

भारत ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया जो की काफी सही साबित हुआ। खेल की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की। लेकिन दूसरे ओवर में ही महज 9 रनों पर रोहित शर्मा रन आउट हो गये। इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने भारत को सधी शुरुआत देते हुये 127 रनों की साझेदारी की। 28वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली इमरान ताहिर की गेंद पर पलेसिस को कैच दे बैठे । उन्होंने 60 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 46 रन बनाये। कोहली के बाद धवन का साथ देने आये रहाणे ने धूआंदार पारी खेली। दोनों ने साथ मिलकर रन बनाने की गति बढ़ाते टीम के खाते में 125 रन जोड़े। दोनों ने अपनी साझेदारी के अंतिम पांच ओवरों में 42 रन बनाये। धवन ने 16 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 146 गेंदों पर 137 रन बनाये। वहीं रहाणे ने 7 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 79 गेंदों पर 59 रन बनाये। धवन के आउट होने के बाद रैना खेलने आये जो तेज खेलने के चलते सिर्फ 6 रन बना सके और मोर्कल की गेंद पर तेज शॉट लगाने के चक्कर में सीमा रेखा के करीब कैच दे बैठे। 

Trending

उसके थोड़े समय बाद रहाणे भी डेल स्टेन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। जेडजा भी कुछ खास नही कर पाये उन्हें डी विलियर ने रन आउट किया। मैच के 48वें ओवर में कप्तान धोनी ने एक के बाद एक तीन चौके लगा मैच के स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया। धोनी 18 रन बनाकर मोर्कल की उंची गेंद पर विकेट कीपर कोक को कैच दे बैठे।
साउथ अफ्रीका की ओर से मोरिंग मोर्कल ने दो, इमरान ताहिर, पावेल और डेल स्टेन ने एक-एक विकेट लिया। डी विलियर ने दो को रन आउट किये।

टीम का स्कोर इस तरह रहा। रोहित शर्मा 0(6), शिखर धवर 137(146), विराट कोहली 49(60), अजिंक्या रहाणे 79(60), सुरेश रैना 6(5), महेन्द्र सिंह धोनी 18(11 ), जडेजा 2(4), आर अश्विन 5(5), मोहम्मद शामी 4(5) ।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement