Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल टी20 के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान, बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

तिरुवनंतपुरम, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)| तिरुवनंतपुरम में मंगलवार खेले जाने वाले अंतिम और निर्णायक टी-20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा है। इसके साथ ही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल

Advertisement
India Predicted XI for 3rd T20I vs New Zealand
India Predicted XI for 3rd T20I vs New Zealand ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2017 • 03:11 PM

निर्णायक मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन पर ही रहेगी। वहीं मध्य क्रम के बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2017 • 03:11 PM

पिछले मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों को भी पिच पर संघर्ष करते देखा गया था। जसप्रीत बुमराह के अलावा, मेजबान टीम के किसी भी गेंदबाज की गेंदबाजी पिच पर कमाल नहीं कर पाई। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज भी टीम

Trending

को जीत दिलाने में नाकाम रहे। हालांकि, इस बार तिरुवनंतपुरम स्टेडियम की पिच और परिस्थितियां भारतीय खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक परिणाम ला सकती हैं। 

इस मुकाबले में स्पिन विभाग में एक बदलाव किया जा सकता है। यजवेंद्र की जगह पक्की है लेकिन अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। वहीं जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के अलावा मोहम्मद सिराज तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे। पिछले मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए थे। लेकिन कप्तान उनपर विश्वास जताते हुए दूसरा मौका जरुर देना चाहेंगे। 

इस मैच के दौरान अगर किसी कारण डकवर्थ लुईस विधि का इस्तेमाल करना पड़ जाता है, तो कप्तान विराट कोहली को इसके लिए भी योजना बनाकर तैयार रखनी होगी। 

Advertisement


Advertisement