Advertisement

देखें आयरलैंड के खिलाफ पहले T20 के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग XI, दो खिलाड़ी बाहर

डबलिन, 27 जून (CRICKETNMORE)| भारत आज द विलेज मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज विजयी शुरुआत के इरादे से उतरेगी। आयरलैंड दौरा भारत के लिए इंग्लैंड दौरे की

Advertisement
india predicted xi in first t20i vs irlenad
india predicted xi in first t20i vs irlenad (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 27, 2018 • 12:31 PM

डबलिन, 27 जून (CRICKETNMORE)| भारत आज द विलेज मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज विजयी शुरुआत के इरादे से उतरेगी। आयरलैंड दौरा भारत के लिए इंग्लैंड दौरे की तैयारी करने और वहां की परिस्थतियों से तालमेल बिठाने का बेहतरीन मौका है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 27, 2018 • 12:31 PM

आयरलैंड के बाद भारत को इंग्लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 

Trending

पहले मैच में टीम चयन को लेकर कोहली को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। टीम के पास रोहित, शिखर धवन और केएल राहुल राहुल के तौर पर तीन सलामी बल्लेबाज हैं। ऐसे में कौन सलामी बल्लेबाजी की कमान संभालेगा इस पर कोहली को माथापच्ची करनी होगी। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

नबंर तीन पर कोहली खुद आते हैं। ऐसे में अगर कोहली राहुल को अंतिम-11 में चुनते हैं तो अजिंक्या रहाणे की गैरमौजूदगी में राहुल को नंबर-4 पर भेजा जा सकता है। 

वैसे इस स्थान के लिए कोहली के पास सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प हैं। वहीं पांचवें और छठे नंबर के लिए मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी हैं। सातवें नबंर पर हार्दिक पांड्या हैं। 

कार्तिक को टीम में चुनकर कोहली मनीष को बाहर बैठा सकते हैं। 

गेंदबाजी की बात की जाए तो इस दौरे पर भी कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। साउथ अफ्रीका में इन दोनों ने सीमित ओवरों में बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी की थी और मध्य के ओवरों में रन रोकने के साथ टीम को विकेट भी दिलाए थे। 

वहीं तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी पर टीम का दारोमदार होगा। उमेश यादव भी वापसी को बेताब होंगे। उमेश 2012 को बाद से पहली बार टी-20 टीम में खेलते नजर आएंगे। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह। 

Advertisement

Advertisement