india probable xi for first odi vs england (Twitter)
नॉटिंघम, 12 जुलाई (CRICKETNMORE)| टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से उतरेगी।
भारत की बल्लेबाजी में गहराई है। उसके लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल दोनों ने हाल ही में टी-20 में शतक जमाए हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली कुछ मौकों पर अर्धशतक लगाने से चूक गए थे।
इन तीनों के अलावा ऊपरी क्रम में शिखर धवन का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है। रोहित, राहुल और धवन के रहते एक बार फिर कोहली के लिए सलामी जोड़ी का चुनाव करना सिर दर्द होगा।