IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया,ये खिलाड़ी बाहर
विशाखापत्तनम , 24 अक्टूबर | पहले मैच में आठ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच में 2-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान
विशाखापत्तनम , 24 अक्टूबर | पहले मैच में आठ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच में 2-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। गुवाहाटी में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली की टीम ने वेस्टइंडीज से मिले 323 रन के लक्ष्य को छोटा साबित कर दिया था। भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 152) और कोहली (140) के शतकों की मदद से 47 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
कोहली के पास इस मैच में 'दस हजारी' बनने का मौका है। कोहली अगर दूसरे वनडे में 81 रन और बना लेते हैं तो वह अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे और सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
सचिन ने 259 पारियों में अपने 10000 रन पूरे किए थे जबकि कोहली ने अब तक 204 पारियां खेली हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में उम्मीद के अनुरूप गेंदबाजी नहीं की थी। चाइनामैन गेंदबाज कुदीप यादव को दूसरे मैच में मौका मिल सकता है। कुलदीप को रविंद्र जडेजा के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
पहले वनडे में शतक लगाने वाले हेटमायर टेस्ट सीरीज में कुलदीप की गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखे थे। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में कोई और बदलाव संभव नहीं है।
भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन)
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा/ कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव ।