IND vs ENG 3rd Test Day 2 Highlights: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके। वहीं, जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक लगाते हुए इंग्लैंड को 350 के पार पहुंचाया।
लॉर्ड्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा। शुक्रवार, 11 जुलाई को इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 251/4 से आगे बढ़ाई और 387 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार 104 रन बनाए। वहीं, जैमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 350 के पार पहुंचा। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा। बुमराह ने टेस्ट करियर में 15वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया।