भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कुलदीप ने 35 साल बाद एशिया कप में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2008 में मीरपुर
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2008 में मीरपुर में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप 2023 की प़ॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 32 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। चोट के कारण हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिससे पाकिस्तानी की पारी कां अंत हुआ। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इसके आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रन बनाए।
Trending
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए। वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे एशिया कप में एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले 1988 एशिया कप में अरशद अयूब ने पाकिस्तान के खिलाफ ही 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के खाते में भी 1-1 विकेट आया।
Biggest men's ODI win by India against Pakistan:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 11, 2023
228 runs - at Colombo, today
140 runs - at Dhaka, 2008
124 runs - at Birmingham, 2017
The biggest runs win by a huge margin!!#INDvPAK pic.twitter.com/d2lwKceZbS
Also Read: Live Score
बता दें कि बारिश के कारण पहले दिन भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। थे। रिजर्व डे में भारत ने विराट कोहली (नाबाद 122) और केएल राहुल (नाबाद 111) के शतकों के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया।