खतरे में भारत की नंबर एक रैंकिंग, ऑस्ट्रेलिया बन सकता नंबर एक
श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में 5-0 की रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय टीम की नंबर 1 वन डे रैंकिंग खतरे में
नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में 5-0 की रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय टीम की नंबर 1 वन डे रैंकिंग खतरे में है। यदि ऑस्ट्रेलिया रविवार को होने वाले अंतिम वन डे में जीत दर्ज कर टीम इंडिया को दूसरे पायदान पर ढकेल सकती है।
वर्तमान आईसीसी वन डे रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर 1 पजोशन पर काबिज है। उसके खाते में 117 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। 116 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीकी टीम पर एक और वन डे जीत ऑस्ट्रेलिया को एक अंक का फायदा देगी और दशमलव के अंतर के साथ कंगारू भारतीय टीम को पछाड़कर नंबर 1 स्थान पर आ जाएंगे।
Trending
गौरतलब है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए चौथे वन डे मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 104 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले स्टीवन स्मिथ इस जीत के नायक रहे। उनकी शतक के दम पर ही मेजबान टीम ने 268 रन का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील