India's predicted playing XI for the third Test vs Australia ()
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरूवार (16 मार्च) से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 333 रन की करारी शिकस्त के बाद टीम ने वापसी की और बेंगलुरू टेस्ट मैच में 75 रन से रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली।
रांची में दोनों टीमें फतह हासिल कर सीरीज में अहम बढ़त हासिल करना चाहेंगे। आइए डालते हैं इस अहम मुकाबले के लिए क्या हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन।
केएल राहुल










