रांची टेस्ट में ये होगा टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन, एक की होगी वापसी और ये खिलाड़ी करेगा डैब्यू
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरूवार (16 मार्च) से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 333 रन की करारी शिकस्त के बाद टीम ने
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरूवार (16 मार्च) से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 333 रन की करारी शिकस्त के बाद टीम ने वापसी की और बेंगलुरू टेस्ट मैच में 75 रन से रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली।
रांची में दोनों टीमें फतह हासिल कर सीरीज में अहम बढ़त हासिल करना चाहेंगे। आइए डालते हैं इस अहम मुकाबले के लिए क्या हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन।
Trending
केएल राहुल
केएल राहुल अभी तक इस सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 4 पारियों में सबसे ज्यादा 215 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वह बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में शानदार 90 रन भी बनाए। टीम इंडिया में पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी जगह पक्की है।
पहले और टेस्ट मैच के दौरान बड़े शॉट मारने के दौरान राहुल के कंधे की शिकायत थी। रांची टेस्ट मैच में भी उन्हें ये परेशानी हो सकती है। लेकिन कप्तान कोहली हर हाल में राहुल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहेगी।
मुरली विजय
कंधे की चोट के कारण मुरली विजय बेंगलुरू टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को टीम में मौका दिया गया। लेकिन वह खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। हालांकि पुणे टेस्ट मैच में विजय भा बैट भी शांत रहा था। लेकिन विजय टीम के बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं, टीम मैनेजमेंट को रांची के मैदान पर उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा के लिए ये क्रिकेट सत्र बेहत शानदार रहा है। वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली तीन पारियों में पुजारा कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। लेकिन बेंगलौर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। पुजारा अब तक इस सीरीज में 146 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से शामिल हैं। इस सीरीज से पहले दूसरे टीमों के खिलाफ उनका बल्ला खूब रन उगल रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब तक कोहली का बल्ला शांत रहा हैं।
लेकिन कोहली कभी शानदार वापसी कर विरोधी टीम को चित्त कर सकते हैं। रांची टेस्ट मैच में उनका कमाल देखने को मिल सकता है। कोहली ने अब तक इस सीरीज की 4 पारियों में 40 रन बनाए हैं। इस कारण से उन्हें टेस्ट रैकिंग में नुकसान भी हुआ है। कोहली बल्लेबाजों की रैकिंग में दूसरे पायदान से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
अंजिक्या रहाणे
लगातार फ्लॉप होने के बाद भी अंजिक्या रहाणे पर कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने अपना भरोसा बनाए रखा और आखिरीकार वह उम्मीदों पर खरे उतरे। बेंगलौर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार अर्धशतक लगाया और पुजारा के साथ मिलकर जीत की राह तैयार की। उन्होंने इस पारी के साथ फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं और कप्तान कोहली रांची टेस्ट मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रखेंगे।
रिद्धिमान साहा
टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा इस सीरीज में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके हैं। लेकिन दोनों मैचों में उनकी विकेटकीपिंग बहुत ही शानदार रही। उन्होंने पुणे और बेंगलौर में दो अविश्वसनीय कैच लपके। रांची में उनके पास मौका होगा बैट से कुछ कमाल कर के टीम में अपनी जगह पूरी तरह पक्की करने का।
रविचंद्रन अश्विन
वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे थे। बेंगलौर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी उनका जलवा नहीं दिखा। लेकिन दूसरी पारी में उन्हें जादुई प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। अश्विन ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबादों को अपना शिकार बनाया औऱ टीम इंडिया को जीत दिलाई।
रांची में भी अश्विन अपनी फिरकी का जादू चलाने के लिए बेताब होंगे।
रविंद्र जडेजा
अपने जोड़ीदार अश्विन के साथ टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग में नंबर 1 पर संयुक्त रूप से काबिज रविंद्र जडेजा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पुणे टेस्ट मैच के बाद बेंगलौर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। किफायती गेंदबाजी करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 6 झटके दिए।
इसके फिल्डिंग जडेजा की फिल्डिंग भी बहुत शानदार रही है। मैदान में चाहे बात चाहे बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फिल्डिंग की हो वह हमेशा विश्वास से भरे हुए लगते हैं।
कुलदीप यादव
22 साल के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट मैच से डैब्यू करने का मौका मिल सकता है। बेंगलौर टेस्ट मैच में 4 गेंदबाजों का फॉर्मूला फेल साबित हुआ। इस मुकाबले में कप्तान कोहली पांच गेंदबाजों के सथ उतरना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जयंत यादव को मौका मिला था लेकिन वह खास छाप नहीं छोड़ सके।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक कुलदीप यादव के खिलाफ नहीं खेले है। ऐसे में कप्तान कोहली कुलदीप को प्लेइंग इलेवन को मौका दे सकते हैं क्योंकि उनके खिलाफ खेलने में ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशानी हो सकती है।
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक हुए दो मुकाबलों में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह लगातार सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबादी कर के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं। बेंगलौर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी उन्होंने कप्तान स्टिव स्मिथ और शॉर्न मार्श का बेहद महत्वपूर्ण विकेट अपनी झोली में डाला। रांची टेस्ट में उमेश भारत की शुरुआती सफ़लता दिलाने की कोशिश करेगे।
इशांत शर्मा
मौजूदा टीम इंडिया में इशांत शर्मा अनुभव के हिसाब से सबसे बड़े गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने आक्रामक गेंदबाजी की है। स्टीव स्मिथ के खिलाफ बेंगलौर टेस्ट की पहली पारी के दौरान इशांत ने बेहतरीन स्पैल किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें बेशक कम विकेट हासिल किए। लेकिन उन्होंने विरोधी खेमे गेंदबाजों को बांधे रखा और अहम विकेट हासिल किए।