Advertisement

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का होगा एलान, इस बड़े खिलाड़ी की होगी वापसी

11 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमेटी सोमवार (12 सितंबर) को टीम इंडिया

Advertisement
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए 12 सितंबर को होगा टीम इंडिया का एलान
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए 12 सितंबर को होगा टीम इंडिया का एलान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2016 • 12:43 AM

11 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमेटी सोमवार (12 सितंबर) को टीम इंडिया का एलान करेगी।   जरूर पढ़ें: इस क्रिकेटर के दिल में था छेद, लेकिन फिर बना वर्ल्ड का नंबर वन क्रिकेटर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2016 • 12:43 AM

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ कराया। वहीं इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका में भारत को 22 साल बाद सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई। झटका: टी- 20 में विराट कोहली की बादशाहत को खतरा, मैक्सवेल देगें कड़ी टक्कर

Trending

उसके बाद हाल ही में भारतीय टीम ने कैरीबियाई जमीन पर दमदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीतकर इतिहास रचा। 

टीम इंडिया को इस साल अपनी सरजमीं पर 13 टेस्ट मैच खेलने है। इस दौरान उसकी टक्कर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी। इसके बाद अगले साल बांग्लादेश की टीम एक टेस्ट मैच खेलने भारत आएगी।  क्लिक करिए और मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की बेहद खूबसूरत और हॉट वाइफ दीपिका पल्लीकल से

सोमवार को अनिल कुंबले, विक्रम राठौर और सबा करीम की तिकड़ी मुंबई स्थिति बीसीसीआई हेडक्वार्टर में जाकर सिलेक्शन के चेयरमैन संदीप पाटिल से मिलेगी जबकि गगान खोड़ा और एमएसके प्रसाद सोमवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा बैठक में शामिल होंगे। जिसके बाद भारतीय टीम का एलान होगा।  OMG: मैक्सवेल ने टी- 20 में रचा ये गजब रिकॉर्ड, पहली बार टी- 20 में किया ये हैरत भरा कारनामा

टीम में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है जिन पर वेस्टइंडीज दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा कहा था। पुजारा ने दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में खेलते हुए 2 शानदार शतक जड़े हैं जिसकी बदौलत कीवियों के खिलाफ भारतीय टीम में उनकी जगह लगबघ पक्की हो गई है। 

Advertisement

TAGS
Advertisement