11 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमेटी सोमवार (12 सितंबर) को टीम इंडिया का एलान करेगी। जरूर पढ़ें: इस क्रिकेटर के दिल में था छेद, लेकिन फिर बना वर्ल्ड का नंबर वन क्रिकेटर
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ कराया। वहीं इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका में भारत को 22 साल बाद सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई। झटका: टी- 20 में विराट कोहली की बादशाहत को खतरा, मैक्सवेल देगें कड़ी टक्कर
उसके बाद हाल ही में भारतीय टीम ने कैरीबियाई जमीन पर दमदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीतकर इतिहास रचा।