India vs New Zealand 1st Test Day 4: भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 462 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ भारतीय टीम ने जीत के लिए न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड की पारी में सिर्फ 4 गेंद का खेल हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड खाता नहीं खेल पाई और दोनों ओपनर नाबाद पवेलियन लौटे। पहले खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण चौथे दिन का खेल तय समय से पहले खत्म हुआ।
चौथे दिन भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान ने 150 रन की बेहतरीन पारी खेली। यह उनके करियर का पहला शतक है।
इसके अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए और अपने करियर का सातवां जड़ने से चूक गए। सरफराज औऱ पंत ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। इसके अलावा सरफराज ने विराट कोहली के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। इससे पहले तीसरे दिन भारत के लिए विराट कोहली 70 रन और कप्तान रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए थे।
New Zealand fightback hard!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 19, 2024
Live #INDvNZ Score @ https://t.co/nvVYqltx3C pic.twitter.com/jAOpnB9lLC