U-19 World Cup 2024: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 252 रनों का लक्ष्य, आदर्श और उदय ने ठोके अर्धशतक
आदर्श सिंह (Adarsh Singh) और कप्तान उदय सहारण (Uday Saharan) के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय टीम ने ब्लोमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के
भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 31 रन के कुल स्कोर तक 2 विकेट गिर गए। इसके बाद आदर्श और उदय ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद सचिन दहास ने 26 रन, प्रियांशु मोलिया और अरवेल्ली अवनीश ने 23-23 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मारुफ़ मृधा ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं चौधरी मोहम्मद रिजवान और कप्तान महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी ने 1-1 विकेट लिया।
Trending
India Post 251 Runs On The Board In Their First Game Of U19 World Cup Against Bangladesh!#INDvBAN #U19WorldCup pic.twitter.com/lIbG7Ei6N6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 20, 2024
टीमें इस प्रकार हैं
भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश U19 (प्लेइंग XI): आशिकुर रहमान शिबली (विकेटकीपर), जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, अरिफुल इस्लाम, अहरार अमीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), शेख पावेज़ जिबोन, मोहम्मद इकबाल हुसैन एम्मोन, मारुफ मृधा, रोहनाट डौला बोरसन।