इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए खेले गए पहले चार दिवसीय मुकाबले में इंडिया ए के लिए खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (K S Bharat) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। भरत ने 165 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 116 रन की पारी खेलकर इंडिया ए की वापसी कराई और जीत के करीब तक लेकर आए, लेकिन मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।
490 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए ने चौथे और आखिरी दिन के खेल के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 426 रन बनाए। विशाल स्कोर के जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 219 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गिर गए थे। जिसके बाद भरत ने मानव सुथार के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 207 विकेट की साझेदारी की।
सुथार ने 254 गेंदों में नाबाद 89 रन की पारी खेली। वहीं साईं सुदर्शन ने 208 गेंदों में 97 रन बनाए।