Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली हर सीरीज होगी गांधी और मंडेला के नाम

नई दिल्ली, 31 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को भविष्य में दोनों देशों के बीच होने वाली सभी द्विपक्षीय सीरीज को 'महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीरीज नाम देने की घोषणा की। भविष्य

Advertisement
India-South Africa cricket series named Gandhi-Man
India-South Africa cricket series named Gandhi-Man ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 31, 2015 • 12:45 PM

नई दिल्ली, 31 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को भविष्य में दोनों देशों के बीच होने वाली सभी द्विपक्षीय सीरीज को 'महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीरीज नाम देने की घोषणा की। भविष्य में दोनों देशों के बीच 'फ्रीडम ट्राफी' के लिए खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को दोनों देशों के महानतम सपूतों-गांधी और मंडेला को समर्पित किया जाएगा। 

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, "गांधी और मंडेला ने अहिंसा और असहयोग के हथियारों के साथ अपने-अपने देशों को आजादी दिलाई थी। हम इस ट्राफी को हमारे देशों के मार्गदर्शक गांधी और मदीबा (मंडेला) को समर्पित करते हैं।"

सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने कहा, "गांधी और मंडेला के श्रद्धेय नामों ने हमें उनकी विरासत को जीवित रखने की बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह सही रास्ते पर डटे रहे और देश की आजादी के लिए बड़ी कीमत भी चुकाई।" साउथ अफ्रीकी टीम 2 अक्टूबर से तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों, पांच वनडे अंतराष्ट्रीय मैचों तथा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 31, 2015 • 12:45 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement