Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी 20 सीरीज में भारत- साउथ अफ्रीकी टीम इस खास रणऩीति के साथ उतर सकती है, जानिए

17 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी- 20 सीरीज का आगाज 18 फरवरी को होने वाला है। एक तरफ जहां साउथ अफ्रीकी टीम टेस्ट सीरीज में भारत को 2- 1 से हराने में सफल रही थी

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 17, 2018 • 19:58 PM
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()
Advertisement

17 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी- 20 सीरीज का आगाज 18 फरवरी को होने वाला है। एक तरफ जहां साउथ अफ्रीकी टीम टेस्ट सीरीज में भारत को 2- 1 से हराने में सफल रही थी तो वहीं 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को 5- 1 से हराकर जबरदस्त परफॉर्मेंस करने में सफल रहा।

Trending


ऐसे में अब दोनों टीम टी- 20 सीरीज में एक दूसरे सामने होने वाली है। ये देखना दिलचस्प होगा कि टी- 20 सीरीज में दोनों टीम किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। 

भारत की रणनीति पर एक नजर
भारत की टीम साउथ अफ्रीकी धरती पर अबतक 5 टी- 20 मैच खेलें हैं जिसमें भारत को 4 मैच जीतने में सफल रहा है तो वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। यानि टी- 20 में भारत की टीम साउथ अफ्रीका से बेहतर साबित हुई है। हालांकि आखिरी टी- 20 मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

टी-20 सीरीज में भारत की रणऩीति साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों के सामवने नस्मतक करने की होगी। भारत की रणनीति को सफल करने में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का अहम किरदार होने वाला है। 

इसके अलावा नंबर 4 को लेकर भी ऱणनीति साफ हो जाने वाली है। भारत के पास टी- 20 में सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं जो नंबर 6 पर बल्लेबीजी कर तेजी से रन बना सकते हैं। ऐसे में हो सकता है कि नंबर 4 पर टी- 20 सीरीज में धोनी का इस्तमाल किया जाए। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले टी- 20 सीरीज में धोनी ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी।

इसके अलावा कोहली जयदेव उनादकट जैसे तेज गेंदबाज को टी- 20 में मौका देगें। ऐसा इसलिए क्योंकि जयदेव उऩादकट का फॉर्म टी- 20 में शानदार रहा है और 89 मैच में 113 विकेट चटकाए हैं। उनादकट का इकोनॉमी 7.43 का है जो टी- 20 में अच्छा माना जाता है।

साउथ अफ्रीकी रणनीति आक्रमक क्रिकेट खेलने की होगी
वनडे सीरीज में हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम टी- 20 क्रिकेट में एक नए अंदाज में मैदान पर उतरेगा। पिछले टी- 20 सीरीज जो भारत में खेला गया था उसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 2- 0 से जीतने में सफलता पाई थी। ऐसे में छोटे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीकी टीम का फॉर्म लाजबाव है। चौथे वनडे में भी इसका प्रभाव देखा गया था जब हेइनरिक क्लासेन ने जमकर बल्लेबाजी करी थी।

ऐसे में टी- 20 सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमक क्रिकेट खेलने की योजना बना रही होगी। डेविड मिलर, एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाज धमाकेदार बल्लेबाजी कर मैच का रूख बदल सकते हैं। एबी भारत के खिलाफ 9 टी- 20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 131.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 208 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। 

इसके अलावा डेविड मिलर भारत के खिलाफ 4 मैच खेले हैं और 43 रन बना पाने में सफल रहे हैं। लेकिन टी-20 क्रिकेट में मिलर गेंदबाजों के लिए किलर बन जाते हैं।

कोहली को जल्द आउट करने की रणनीति

विराट कोहली ने वनडे सीरीज में जिस अंदाज में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खबर ली है उससे कहीं ना कहीं साउथ अफ्रीकी खेमा सहमा हुआ होगा। ऐसे साउथ अफ्रीकी टीम टी -20 सीरीज में कोहली को किसी भी तरह जल्द आउट करने की रणनीति पर फोकस कर रहा होगा। देखना दिलचस्प होगा कि कोहली को क्या अफ्रीकी गेंदबाज टी- 20 सीरीज में शांत रख पाने में सफल रहे हैं या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement