Advertisement

बिना किसी बदलाव के खेलेगी भारतीय टीम बाकी 2 टेस्ट

बेंगलुरू, 18 नवंबर - दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए बुधवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत को दक्षिण

Advertisement
कप्तान विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 18, 2015 • 06:26 PM

बेंगलुरू, 18 नवंबर - दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए बुधवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ 25 नवंबर से नागपुर में और तीन दिसंबर से दिल्ली में शेष दो टेस्ट खेलने हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 18, 2015 • 06:26 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने यहां एक बैठक कर टेस्ट श्रृंखला के शेष दो मैचों के लिए अपरिवर्तित 17 सदस्यीय टीम पर ही सहमति जता दी।

Trending

भारतीय टीम ने मोहाली में हुआ पहला मैच जीत लिया था, जबकि बेंगलुरू में हुआ दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया और ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस तरह भारत को कुल 1-0 से बढ़त हासिल है।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमाना साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, वरुण एरॉन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, लोकेश राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह मान।

(आईएएनएस)


 

Advertisement

TAGS
Advertisement