BREAKING: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। जडेजा सिडनी में तीसरे टेस्ट में अपने बाएं हाथ के अंगूठे को चोटिल करवा बैठे थे, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में सर्जरी करवाई
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। जडेजा सिडनी में तीसरे टेस्ट में अपने बाएं हाथ के अंगूठे को चोटिल करवा बैठे थे, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में सर्जरी करवाई है लेकिन उन्हें ठीक होने में छह सप्ताह का समय लगेगा।
इंग्लैंड की टीम भारत में चार टेस्ट, पांच टी 20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैच खेले जाने हैं। पहले दो टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे जबकि अगले दो अहमदाबाद में होंगे। BCCI के सूत्रों ने कहा कि T20I और ODI में जडेजा की भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
Trending
उन्होंने कहा, ‘जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में छह सप्ताह से अधिक का समय लगेगा।’
Not A Good News For India
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 21, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#INDvEnG #ravindrajadeja pic.twitter.com/LH19JD2Pk0
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चयनकर्ताओं को ये कॉल बाद में लेना होगा कि उन्हें छोटे प्रारूपों के लिए टीम में शामिल किया जाए या नहीं।
अपनी चोट से उबरने के लिए जडेजा रिहैब के लिए बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।