Yuzvendra Chahal Re-Signed Northamptonshire: भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लिश की काउंटी टीम नॉर्थैम्पटनशर का भरोसा जीता है। अब एक बार फिर फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 2026 सीजन के लिए साइन किया है। चहल का यह लगातार तीसरा साल होगा, जहां वह काउंटी चैम्पियनशिप और वन-डे कप में टीम का हिस्सा बनेंगे।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इंग्लिश काउंटी टीम नॉर्थैम्पटनशर ने एक बार फिर से अपने साथ जोड़ लिया है। यह लगातार तीसरा सीजन होगा जब चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। वे 2026 सीजन के दूसरे हाफ में काउंटी चैम्पियनशिप और मेट्रो बैंक वन-डे कप में खेलेंगे। पिछले खेले गए दो सीजन में चहल ने कुल 31 विकेट चटकाए हैं।
चहल के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ हैरी कॉनवे को भी ओवरसीज़ प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। कॉनवे ने पिछले सीजन में सिर्फ 4 मैचों में 20 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था और इस बार भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।