दृष्टिहीन टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली हार
नई दिल्ली, 1 फरवरी | भारत को दृष्टिहीन टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए मुकाबले में मेजबान और
नई दिल्ली, 1 फरवरी | भारत को दृष्टिहीन टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए मुकाबले में मेजबान और मौजूदा चैम्पियन भारत को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने सलामी बल्लेबाज जे.प्रकाश (90) और डी.वेकेंटश्वर राव (53) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे। VIDEO: जब धोनी लाइव मैच में हुए गुस्सा, युजवेंद्र चहल को सुनाई डांट
प्रकाश ने 56 गेंदों का सामना किया। वहीं राव ने 45 गेंदें खेलीं। भारत के चार बल्लेबाज रन आउट हुए। पाकिस्तान के लिए एक विकेट मोहम्मद अकरम ने लिया। पाकिस्तान ने भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 4.3 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान की इस विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है। यजुवेंद्र चहल ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में अश्विन से कहीं आगे निकले
उसके लिए मोहम्मद जफर ने 52 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। निसार अली ने अहम समय पर 30 गेंदों में 45 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। भारत के लिए दीपक मलिक और केतन पटेल ने एक-एक विकेट लिया। भारत की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। भारत ने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हराया है। भारत का अगला मैच 2 फरवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड हुआ बेबस, 75 रन से जीत हासिल कर भारत ने जीती सीरीज
Trending