CWC 2025, England Women vs India Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को आखिरी ओवर में 4 रन से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए, जिसमें हीथर नाइट ने और एमी जोन्स ने अहम योगदान दिया। भारत की ओर स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन भारत लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गया। वहीं, इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मुकाबला रविवार (19 अक्टूबर) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। एमी जोन्स ने 68 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे। वहीं टैमी ब्यूमोंट ने 22 रन बनाकर योगदान दिया।
इसके बाद कप्तान हीथर नाइट ने मोर्चा संभाला, उन्होंने 91 गेंदों में 109 रन की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। नाइट ने तीसरे विकेट के लिए नेट साइवर-ब्रंट के साथ 113 रन की अहम साझेदारी की। साइवर-ब्रंट ने भी 38 रन की पारी खेली जिसके चलते टीम ने 288 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।