ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन आज, युवराज के नाम की चर्चा
18 दिसंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore) । नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ क्रिकेट खेलने की शुरुआत करेगी। 12 जनवरी से 31 जनवरी तक भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे और 2 टी- ट्वेंटी क्रिकेट खेलेगी।
18 दिसंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ क्रिकेट खेलने की शुरुआत करेगी। 12 जनवरी से 31 जनवरी तक भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे और 2 टी- ट्वेंटी क्रिकेट खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाला है। भारत का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा टी- 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2016 के लिहाज से भी बेहद ही अहम होने वाला है।
⇒ भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2016: पूरा शेड्यूल
Trending
इसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में सोचेगें जो क्रिकेट 20 - 20 वर्ल्ड कप में भी शिरकत करे। कल होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के चयन में कतई हैरत नहीं होगी कि वनडे में खेलने वाले क्रिकेटर ही चुने जाए। हरभजन सिंह औऱ रविंद्र जडेजा की वापसी पर मोहर लग सकती है, स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं तो तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। वैसे, भारत के पास तेज गेंदबाजी को लेकर कोई बड़ा विकल्प नहीं होता है।
इन सबके बावजूद अगर कल होने वाले सैलेक्शन पर क्रिकेट प्रेमियों की जिज्ञासा बढ़ेंगी तो एक ही नाम है भारत के युवराज सिंह का। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट प्रेमी अभी भी युवराज के दिवाने हैं और सबसे बड़ी बात कि इन दिनों युवराज सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का परफॉर्मेंस कर रहे हैं। भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब और राजस्थान के बीच मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर अपने नाम की याद चयनकर्ताओं को जरूर याद दिलाए होगें।
विजय हजारे ट्रॉफी में युवराज सिंह ने पंजाब के लिए खेलते हुए केवल 59 गेंद पर 78 रन बनाकर पंजाब को जीत दिलाने में कारगर भूमिका निभाई थी। राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले भी युवराज सिंह ने मुंबई के खिलाफ मैच में 93 गेंद पर 93 रन की शानदार पारी खेली थी। इतनी ही नहीं युवराज सिंह का फॉर्म इतना बेहतरीन हैं कि उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए भी 36 रन बना डाले थे।
एक तरफ जहां युवराज सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी को लेकर अपनी संभावनाओं की आस जगाई है तो वहीं इसी टूर्नामेंट में वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
युवराज सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 5 पारी में 103.64 की औसत के साथ 341 रन जमाए हैं। अपने पारियों के दौरान युवराज सिंह 3 दफा पचास का स्कोर खड़ा करने में सफल रहें तो वहीं 2 बार 90 या उससे ज्यादा रन बनानें में कामयाब रहे हैं।
युवराज सिंह के करियर ग्राफ की बात करी जाए तो अभी तक युवराज सिंह ने 293 वनडे मैच खेलकर 8329 रन जमा चुके हैं जिसमें 13 शतक और 51 हाफ सेंचुरी शामिल है तो वहीं टी – 20 में 144.69 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 40 मैच में 968 रन बना चुके हैं।